
नई दिल्ली : रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। इस कपल की रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। फिल्म के सेट पर मुलाकात से शुरू हुई इस कपल की लव स्टोरी तकरार से गुजरने के बाद प्यार में बदली थी। सालों डेट करने के बाद रितेश और जेनेलिया साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे। रितेश संग शादी के बाद से जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली।
ये एक्ट्रेस भले ही फिल्मी पर्दे से दूर थीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह और रितेश काफी एक्टिव रहते हैं। ये कपल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड सेलेब्स में से एक है। ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। फैंस को कपल की नोंक-झोंक भरे वीडियज भी काफी पसंद आते हैं।
फैंस हंसी से हुए बेहाल-
इन दिनों सोशल मीडिया पर जेनेलिया देशमुख और रितेश देशमुख का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये कपल एक दूसरे से प्यार भरी नोंक-झोंक करते दिखाई दे रहा है। रितेश देशमुख ने जेनेलिया संग ये रील अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। कपल का ये वीडियो देखकर फैंस हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं।
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन लिखते हैं, " आज के बाद रितेश कभी सो नहीं पाएंगे, सपना देखना तो बहुत दूर की बात है"। वहीं दूसरे फैन लिखते हैं, "ये परफेक्ट कपल हैं। अगर मेरी शादीशुदा जिंदगी इन दोनों जैसी नहीं हुई तो मुझे शादी ही नहीं करनी है"।