नयी दिल्ली: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को मंगलवार को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) का राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। आई4सी केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य भारत में साइबर अपराध से निपटना है। रश्मिका, जो ‘पुष्पा: द राइज’, ‘डियर कॉमरेड’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं, हाल ही में सुर्खियों में आई थीं जब एक ‘डीप फेक’ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। साइबर अपराध के अनुभव के बाद रश्मिका ने कहा, “हमारी ऑनलाइन दुनिया की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का समय आ गया है।”
रश्मिका ने अपनी पोस्ट के माध्यम से बताया कि
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा, “आइए, हम सब मिलकर अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित साइबर स्पेस बनाएं। मैं आई4सी की ब्रांड एंबेसडर के रूप में जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराधों से बचाने का प्रयास करूंगी। मुझे और भारत सरकार को आपकी मदद करने दीजिए। रश्मिका के इंस्टाग्राम पर 4.42 करोड़ और ‘एक्स’ पर 49 लाख फॉलोअर हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 1930 पर कॉल करके या वेबसाइट पर जाकर साइबर अपराधों की शिकायत करें। गृह मंत्रालय के साइबर सुरक्षा और जागरूकता हैंडल ‘साइबर दोस्त’ पर रश्मिका का स्वागत करते हुए कहा गया, “हम रश्मिका मंदाना को आई4सी की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने पर खुश हैं। हम भारत के डिजिटल परिदृश्य को मजबूत करने और साइबर अपराधों का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करेंगे।