‘लाल सलाम’ में दिखेगा रजनीकांत का जलवा, जानिए कब होगी रिलीज | Sanmarg

‘लाल सलाम’ में दिखेगा रजनीकांत का जलवा, जानिए कब होगी रिलीज

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाने वाले है। फिल्म ‘लाल सलाम’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इससे पहले रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने तहलका मचाया था। ‘जेलर’ में रजनीकांत ने शानदार एक्टिंग की थी। इस फिल्म ने सिर्फ डोमेस्टिक मार्केट में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड भी अच्छी खासी कमाई की है।

पोंगल के शुभ अवसर पर होगी रिलीज

फिल्म ‘लाल सलाम’ के जरिए रजनीकांत दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘लाल सलाम’ के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर रजनीकांत के फैंस को बड़ा तोहफा दिया। फिल्म निर्माता ने एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ‘लाल सलाम’ साल 2024 में पोंगल के शुभ अवसर पर रिलीज की जाएगी, इस घोषणा के बाद फैंस एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर रजनीकांत का जलवा देखने के उत्साहित हो गए हैं।

 

 

‘लाल सलाम’ में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं रजनीकांत का फिल्म में केमियो रोल देखने को मिलेगा। ये एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन अल्लिराजा द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत जल्द लोकेश कनगराज की फिल्म में नजर आएंगे। बीते दिनों बीसीसीआई ने रजनीकांत संग एक तस्वीर को शेयर की थी।

Visited 63 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर