कोलकाता: कवि-फिल्म निर्माता श्रीजातो बंद्योपाध्याय ने अपने सोशल हैंडल पर दावा किया कि लोकप्रिय स्केच कॉमेडी टॉक कार्यक्रम ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया गया है। गुरुवार को उन्होंने फेसबुक पर अपना गुस्सा व्यक्त किया और आरोप लगाया कि हाल ही में बंगाली मूल की अभिनेत्री काजोल अपने नए फिल्म के प्रमोशन को लेकर ‘कपिल शर्मा शो’ में दिखाई दी थीं। उनकी बंगाली विरासत का फायदा उठाते हुए शो के हास्य कलाकारों में से एक कृष्णा अभिषेक ने उस एपिसोड में टैगोर के प्रसिद्ध गीत, ‘एकला चोलो रे’ को गलत और विकृत तरीके से प्रस्तुत किया। यह कोई अजनजान में होनेवाली गलती नहीं थी बल्कि स्क्रिप्ट को एक नियोजित तरीके से तैयार किया गया था। लेकिन जिस तरह से कृष्णा अभिषेक ने ‘एकला चोलो रे’ गाने का मजाक उड़ाया वह कम से कम मेरी नजर में सम्मान और शालीनता की सीमा से परे था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वह इस अपमानजनक प्रस्तुति के खिलाफ औपचारिक रूप से शिकायत और आपत्ति दर्ज करा रहे हैं।
कपिल शर्मा शो में रवीन्द्रनाथ टैगोर का अपमान, विवाद हुआ तेज
Visited 3,019 times, 1,950 visit(s) today