शाहरुख खान के बेटे अबराम की एक्टिंग देख दंग रह गए लोग

शाहरुख खान के बेटे अबराम की एक्टिंग देख दंग रह गए लोग
Published on
मुंबई : बीते दिन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में तमाम फिल्मी स्टार्स के बच्चों ने भाग लिया और अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया। इस दौरान के कई वीडियोज और तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। वो वीडियो है किंग खान यानि की शाहरुख खान के बेटे अबराम की, जिन्होंने अपनी एक्टिंग सो हर किसी को हैरान कर दिया है।
अंग्रेजी में धड़ाधड़ डायलॉग्स बोलते दिखे अबराम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

एनुअल फंक्शन से सामने आए वीडियो में अबराम को नारंगी रंग की शर्ट पहने देखा जा सकता है। इस दौरान अबराम अंग्रेजी में धड़ाधड़ अपने डायलॉग्स बोलते हुए नजर आ रहे हैं। अबराम की परफॉर्मेंस देख फैंस दंग रह गए और कहा कि उन्हें अपने पिता की तरह सबकुछ मिला है। वहीं कुछ लोग ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अबराम अपनी दीदी सुहाना से ज्यादा अच्छे एक्टर बनेंगे। वहीं कुछ लोगों ने तो अबराम को छोटा शाहरुख तक कह दिया है। वहीं जहां एक तरफ अबराम ने एक्ट में अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल लिया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने इस दौरान कुछ ऐसा भी कर दिया, जिसे देख सामने बैठे उनके सुपरस्टार पापा भी हैरान रह गए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in