पापा बनने वाले हैं मिर्जापुर फेम विक्रांत मैसी | Sanmarg

पापा बनने वाले हैं मिर्जापुर फेम विक्रांत मैसी

मुंबई : मिर्जापुर फेम विक्रांत मैसी पापा बनने वाले हैं। रविवार को एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। विक्रांत ने पत्नी शीतल ठाकुर के साथ शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘जिंदगी की नई शुरुआत।’ दरअसल, बीते दिनों यह खबरें सामने आई थीं कि कपल पेरेंट बनने वाला है। वहीं अब एक्टर ने पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही विक्रांत ने बताया है कि 2024 में कपल के घर नन्हा मेहमान आएगा। विक्रांत का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बेहद सुर्खियों में है। फैंस और सेलेब्स पोस्ट पर कपल को उनकी इस जर्नी के लिए बधाइयां दे रहे हैं।

2022 में हुई थी विक्रांत-शीतल की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत और शीतल की मुलाकात अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल’ के शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों ने इस सीरीज में साथ काम किया था। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में कपल ने सगाई की। इसके बाद फरवरी 2022 में कपल शादी के बंधन में बंध गया।

 

Visited 157 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर