मुंबई : विक्की कौशल से शादी करने के बाद कटरीना कैफ अपने ससुराल वालों संग काफी घुल-मिल गई हैं। सास-ससुर से लेकर देवर तक ससुराल के हर सदस्य के साथ उनकी शानदार बॉन्डिंग है। ये हमें कई मौके पर देखने को भी मिल चुकी है। जिसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि कैट होशियार-डाउन टू अर्थ, आदर्श बहू, अच्छी भाभी और लविंग वाइफ हैं। कटरीना जब भी अपने परिवार वालों के लिए कुछ करती हैं, तो वह न केवल एकदम से वायरल हो जाता है बल्कि लोग उनकी तरीफ करते भी नहीं थकते। बिल्कुल ऐसा ही कमाल अदाकारा ने इस बार भी कर दिखाया है।
कटरीना ने सनी को बताया ‘बेस्ट देवर’
दरअसल, हाल ही में कटरीना कैफ ने अपने देवर की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ देखी और इसे देख वह अपने देवर की एक्टिंग की फैन हो गईं। उन्हें सनी कौशल की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाईं। कटरीना ने ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म के एक सीन से सनी कौशल की तस्वीर अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- ‘बहुत पसंद आया, बहुत मजा आया। प्लॉट की थियोरी अपने पति विक्की कौशल को बताने के लिए मुझे फिल्म बार-बार रोकना पड़ा।’ इसके बाद कटरीना ने सनी कौशल को टैग करते हुए कहा कि ‘तुमने मुझे हैरान कर दिया और तुम्हारा यह रूप देखने के बाद मैं कह सकती हूं कि तुम जो कुछ भी कहते हो वह सही है, तुम हमेशा सही होते हो और तुम सबसे अच्छे देवर हो जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। वादा करता हूं कि मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगी।’ देवर के अलावा कटरीना ने तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के काम की भी तारीफ की है। कटरीना का देवर के लिए ये प्यार देख लोग उनकी भी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस का ये पोस्ट इस वक्त खूब चर्चा में है।