कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या की घटना के खिलाफ अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों द्वारा जारी सीज वर्क के बीच रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं वाइस प्रिंसिपल डॉ. संजय वशिष्ठ का तबादला कर दिया। संजय वशिष्ठ की जगह आरजी कर अस्पताल के डीन ऑफ स्टूडेंट अफेयर डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय को एमएसवीपी नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि महिला डॉक्टर की मौत की घटना के बाद अस्पताल द्वारा गठित की गई 11 सदस्यीय जांच कमेटी का भी नेतृत्व डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार संजय वशिष्ठ को नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Visited 254 times, 1 visit(s) today