अब कपिल शर्मा इस नए शो के साथ OTT पर आएंगे नजर

Published on

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक नए कॉमेडी शो के लिए ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है। 'ओवर द टॉप' (ओटीटी) मंच नेटफ्लिक्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 'मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए भारतीय टेलीविजन पर राज करने वाले कपिल शर्मा ने दुनियाभर के अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है।' इसमें शर्मा के साथ उनके साथी कलाकार अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी नजर आएंगे। शर्मा ने इससे जुड़ी एक वीडियो भी साझा की।

नेटफ्लिक्स की उपाध्यक्ष ने कहा

नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष मोनिका शेरगिल ने कहा कि 'कपिल शर्मा के पास मनोरंजन का पिटारा है। अपनी हास्यकला के दम पर उन्होंने पूरे भारत में एक अलग पहचान बनाई है। हम उनके साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने और भारतीय कॉमेडी किंग को उनके प्रिय तथा जाने-माने सह कलाकारों के साथ नेटफ्लिक्स पर एक बिल्कुल नए कॉमेडी शो में लाकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स के जरिए कपिल भारतीय दर्शकों के साथ-साथ दुनिया भर के लोगों का मनोरंजन करेंगे।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in