क्या आपने सुना SRK के इस गाने का Bengali Version ? | Sanmarg

क्या आपने सुना SRK के इस गाने का Bengali Version ?

कोलकाता : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। फिल्म का म्यूजिक भी उतना ही कमाल दिखा रहा है, खासतौर से फिल्म का गाना ‘चलेया’। इस गाने का क्रेज फैन्स के सिर कुछ इस कदर चढ़ा है कि, आप किसी म्यूजिक चैनल पर ट्यून करें या फिर इंस्टाग्राम फीड पर स्क्रॉल करते रहें, तो पलभर में ही ये गाना आपको सुनने को मिल जाएगा और इस तरह अपने जादू में आप को बांध लेगा कि, उसे अनसुना करना भी आसान नहीं होगा। अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर इस गाने को अपने-अपने अंदाज में नए रंग में ढाल रहे हैं। एक इंफ्लुएंसर का अंदाज देखकर तो खुद गाने की सिंगर शिल्पा राव तक इंप्रेस हो गई हैं।

बंगाली वर्जन से इंप्रेस हुईं शिल्पा

सिंगर शिल्पा राव ने हाल ही में इस गाने का बंगाली वर्जन शेयर किया है। शिल्पा राव खुद बंगाली वर्जन को सुनकर उसकी तारीफ करते नहीं थक रहीं। इस वीडियो के लिए उन्होंने लिखा है कि, चलेया का बंगाली वर्जन मन मोह ले रहा है। खूब भालो @rahul_dutta_ron। आपको बता दें कि जो सिंगर छलया का बंगाली वर्जन कंपोज कर गा रहा है वो राहुल दत्ता ही हैं, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। बाद में उसे शिल्पा राव ने रिपोस्ट कर दिया।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Rao (@shilparao)

शिल्पा राव के इस सॉन्ग को शेयर करने के बाद यूजर्स भी उसे सुनने में पीछे नहीं है। उन्हें चलेया का बंगाली वर्जन खासा पसंद भी आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘बंगाली वर्जन की बात ही अलग है।’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘गाना समझ नहीं आ रहा, लेकिन सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है।’ कुछ यूजर्स ने राहुल दत्त के इस हुनर की भी जम कर तारीफ की है।

 

Visited 125 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर