सामने आई 'केसरी चैप्टर 2' की पहली झलक, टिजर हो रहा है वायरल

अक्षय कुमार निभाएंगे सर सी शंकरन नायर का किरदार
सामने आई 'केसरी चैप्टर 2' की पहली झलक, टिजर हो रहा है वायरल
Published on

कोलकाता - अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' के बारे में अपडेट का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में फिल्म का आधिकारिक ऐलान किया गया था, और अब इसका शानदार टीजर भी रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को जलियांवाला बाग हत्याकांड के खौफनाक अनुभव से रूबरू करवा रहा है।

इस फिल्म को करण सिंह त्यागी ने निर्देशित किया है, और इसमें अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अक्षय कुमार फिल्म में सर सी शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं। टीजर काफी प्रभावशाली है, जिसमें एक सीन में अक्षय कुमार कोर्टरूम में ब्रिटिश जज को गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

काफी डरावना है फिल्म का टीजर

सर सी शंकरन नायर एक वकील थे, जिन्होंने 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ आवाज उठाई थी। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव मिलकर कर रहे हैं। फिल्म का टीजर कहानी को एक अलग तरीके से पेश करता है, जो किसी दृश्य को दिखाने से पहले बीस से तीस सेकंड की डरावनी पृष्ठभूमि ध्वनि के साथ शुरू होता है। इन आवाजों में पीड़ितों की चीखें और जलियांवाला बाग में मारे जा रहे लोगों की डरावनी आवाजें सुनाई देती हैं।

'द केस दैट शुक द एम्पायर' किताब से प्रेरित है फिल्म की कहानी

टीजर में अनन्या पांडे की केवल एक झलक दिखाई देती है, जबकि अक्षय कुमार पूरी तरह से प्रमुख भूमिका में नजर आते हैं। वह सर सी शंकरन नायर के किरदार में ब्रिटिश अपराधों को बेनकाब करने के लिए कानूनी मामले में लड़ते हुए दिखाए गए हैं। फिल्म की कहानी पुष्पा पलात और रघु पलात की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है। 'केसरी चैप्टर 2' नरसंहार के बाद की स्थिति और उस पर चल रहे मुकदमे को उजागर करने की कोशिश करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in