'अच्छा है कि ऐसा हुआ ' - बेटे की फिल्म Flop हो जाने के बाद सामने आया Aamir का बयान

आमिर ने दी अपनी प्रतिक्रिया
'अच्छा है कि ऐसा हुआ ' - बेटे की फिल्म Flop हो जाने के बाद सामने आया Aamir का बयान
Published on

कोलकाता - आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्हें फिल्मों की गहरी समझ है और वह अपनी असफलताओं को भी स्वीकार करने वाले चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में उनके बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें जुनैद के साथ बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी नजर आईं। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से असफल रही। अब आमिर ने खुद इस असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म के न चलने पर क्या महसूस करते हैं।

क्या कहा आमिर खान ?

आमिर खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'अच्छा है कि ऐसा हुआ।' उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा कि इंसान का शुरुआती संघर्ष ही उसे मजबूत इंसान बनने की राह पर लेकर जाता है और इससे सीखने में मदद मिलती है। उन्होंने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि वह अच्छा कर रहा है और आगे भी लगातार नई चीजें सीखता रहेगा।' दिग्गज अभिनेता आमिर ने अपने बेटे के काम की तारीफ जरूर की है। आमिर का कहना है कि जुनैद किरदार की जरूरत को अच्छे से समझते हैं। उन्होंने महाराज और लवयापा में अपने किरदारों के साथ पूरी तरह से न्याय किया है।

बाप बेटे में है कई समानताएं हैं

आमिर और उनके बेटे जुनैद के बारे में यह कहा जाता है कि दोनों में कुछ समानताएं हैं। इस पर बात करते हुए दंगल एक्टर ने बताया कि वह भी अपने करियर के शुरुआत में थोड़ा शर्मीले थे और मीडिया से बात करते वक्त हिचकिचाते थे। आमिर ने यह भी कहा कि जुनैद और वह दोनों ही अपने फैसले दिल से लेते हैं, चाहे वह दूसरों को सही लगें या न लगें। उन्हें पूरा यकीन है कि जुनैद अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में और बेहतर काम करेंगे और एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में पहचान बनाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in