‘टाइगर 3’ में विलेन लुक में दिखें इमरान हाशमी, लूट ली सारी लाइमलाइट

'टाइगर 3'
'टाइगर 3'
Published on

नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की अपकमिंग मूवी 'टाइगर 3' का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर में इमरान हाशमी के लुक ने सभी का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इमरान के लुक की चर्चा हो रही है। इमरान इस फिल्म में सबसे खतरनाक विलेन के रूप में नजर आए। फिल्म मेकर्स ने 'टाइगर 3' के ट्रेलर के बाद इमरान हाशमी का दमदार लुक शेयर किया है और अब इमरान हाशमी के इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

विलेन लुक में दिखे इमरान हाशमी

कैटरीना कैफ, सलमान खान और इमरान हाशमी स्टारर 'टाइगर 3' के दिलचस्प ट्रेलर ने लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा पैदा कर दी है। जिसके बाद अब लोग इस फिल्म की रिलीज के इंतजार में हैं। जहां दर्शक फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब फिल्म से इमरान हाशमी का नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में इमरान हाशमी का विलेन लुक देख आप उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

इमरान हाशमी की पहली झलक
इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' से उनका पहला लुक आखिरकार सामने आ गया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी खूंखार विलेन के आतिश का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। सलमान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आतिश उर्फ इमरान हाशमी करेगा आतिशबाजी #टाइगर 3 में, ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है।'

 

टाइगर 3 के बारे में 

बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी की दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में सलमान को रॉ एजेंट टाइगर के रूप में और कैटरीना को आईएसआई एजेंट जोया के रूप में दिखाया गया था। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के तले इसे प्रोड्यूस किया है। बता दें कि ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। 12 नवंबर को 'टाइगर 3' बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in