एक शादी समारोह और फिल्मी सितारों पर लटक गई ईडी की तलवार ! | Sanmarg

एक शादी समारोह और फिल्मी सितारों पर लटक गई ईडी की तलवार !

आखिर क्या है ‘महादेव बेटिंग ऐप’ जिसमें फंस गए रणबीर, श्रद्धा हिना समेत ये स्टार्स !
मुंबई : देशभर में इस वक्त एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की ओर से लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। अब ED की जांच के दायरे में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर का भी नाम सामने आया है। इसके बाद अब जांच एजेंसी ने महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को भी समन भेजा है। बता दें कि ED को शक है कि इस महादेव ऑनलाइन लॉटरी केस में हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे दिए गए हैं।
आखिर किसकी शादी में पहुंचे थे स्टार्स
सौरभ चंद्राकर, ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म ‘महादेव बुक ऐप’ के प्रमोटर। उनकी शादी इसी साल फरवरी महीने में संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी। कहते हैं कि इस ग्रैंड वेडिंग में 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्मी सितारों का मजमा लगा था। अब इस वेडिंग में शामिल हुई बॉलीवुड हस्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तलवार लटक रही है। क्यों? क्योंकि आरोप है कि इन स्टार्स और पूरी शादी पर जो 200 करोड़ रुपये खर्च हुए, उसका भुगतान हवाला के जरिए किया गया था। इस केस में अब तक रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान सहित 17 जाने-माने कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं। ये सभी ईडी की रडार पर हैं। अब इसकी आंच श्रद्धा कपूर तक भी पहुंच गई है।
ईडी के सामने पेश होने का निर्देश
Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor को ऑनलाइन गेमिंग एप से जुड़े मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। वे उन सितारों में से हैं, जिनसे महादेव ऐप पर पूछताछ होने वाली है, जो कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी के लिए एक प्लेटफॉर्म है। सूत्रों को वो वीडियो भी हाथ लगा है, जिसमें कई हस्तियां ‘महादेव ऐप’ के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की ही दूसरी कंपनी या ऐप्स के लिए प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन चेहरों में से ज्यादातर को जांच एजेंसी जल्द ही तलब कर सकती है।
रणबीर कपूर ने मांगा 2 हफ्ते का समय
रणबीर कपूर ने फाइनेंशियल धोखाधड़ी की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। श्रद्धा कपूर आज उनके सामने आएंगी या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।
रणबीर ने किया था विज्ञापन
रणबीर कपूर से ईडी फरवरी 2023 दुबई शादी में उनके किसी परफॉर्मेंस के लिए नहीं बल्कि ‘फेयरप्ले’ नाम के ऑनलाइन बेटिंग ऐप के लिए किए कमर्शियल एडवरटाइजमेंट के सिलसिले में पूछताछ करना चाहती है। रणबीर, श्रद्धा कपूर, हिना खान, हुमा कुरेशी जैसे दर्जन भर से ज्यादा फिल्मी हस्तियों ने फेयरप्ले ऐप के लिए कमर्शियल एड्स किए थे। इस एड्स के लिए उनका एग्रीमेंट किस कंपनी के साथ हुआ, उसकी फीस इन्हे कैश या चेक किस मोड से पे की गई, इनकी चंद्राकर, उप्पल या एप प्रबंधन से जुड़े किस शख्स से कब मुलाकात कहां हुई… ये वो तमाम सवाल हैं, जो ईडी इन सितारों से जानना चाहती है। सूत्रों का दावा है कि यही वो वीडियो है, जिसमें रणबीर और बाकी कलाकार ऑनलाइन बेटिंग ऐप को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं और इसी से जुड़े सवालों के लिए आने वाले दिनों में कई और लोगों को समन जारी किए जा सकते हैं।
इन सितारों ने भी मांगा 2 हफ्ते का समय
सूत्रों ने बताया कि कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और हिना खान को भी ‘महादेव ऐप’ मामले में अलग-अलग तारीखों पर तलब किया गया है। उन्होंने भी एजेंसी के सामने पेश होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है।इस मामले में फेमस हस्तियों को आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है, लेकिन उनसे ये पूछताछ जरूर की जाएगी कि प्रमोटरों द्वारा उन्हें किस तरीके से और कैसे पेमेंट किया गया था। एजेंसी ने दावा किया है कि रणबीर कपूर ने ‘माहदेव ऐप’ को बढ़ावा देने के लिए कई विज्ञापन किए हैं और इसके लिए उन्हें काफी ज्यादा रुपये भी मिले हैं, जोकि क्राइम की आय से था।
कपिल शर्मा से सवाल-जवाब करना चाहती है ईडी
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को जांच के दौरान पता चला कि कपिल शर्मा भी पिछले साल सितंबर 2022 को दुबई के पांच सितारा होटल में हुई ‘महादेव ऐप’ सक्सेस पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी का एक वीडियो जांच एजेंसी के हाथ लगा है, जिसमें कपिल शर्मा स्टेज पर ऑडियंस को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा की दुबई जाने की टिकट, उनका दुबई में ठहरने का इंतजाम किस कंपनी ने किया था, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें कितनी फीस दो गई थी और किस मोड से पेमेंट किया था… ये वैरिफाई करने के लिए ईडी कपिल शर्मा से सवाल-जवाब करना चाहती है, ताकि वो ‘महादेव ऐप’ मनी लांड्रिंग केस में शामिल कंपनी और आरोपियों के खिलाफ अपना केस मजबूत बना सके।

अवैध रूप से सट्टा लगाने का प्लेटफॉर्म है ‘महादेव ऐप’
ईडी ने आरोप लगाया है कि ‘महादेव ऐप’ एक व्यापक सिंडिकेट है, जो यूजर्स को अवैध रूप से सट्टा लगाने के लिए प्लेटफॉर्म देता है। साथ ही नई यूजर आईडी क्रिएट करना, बेनामी बैंक अकाउंट के जरिए पैसों की हेरा-फेरी करने का भी आरोप है। लेटेस्ट ऑनलाइन गेमिंग रूल्स सट्टेबाजी पर रोक लगाते हैं।

 

 

Visited 186 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर