गौरी खान को नोटिस भेजने की तैयारी में ED, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

गौरी खान को नोटिस भेजने की तैयारी में ED, जानें आखिर क्या है पूरा मामला
Published on

मुंबई : निवेशकों और बैंक का 30 करोड़ रुपये से ज्यादा हड़पने वाले रियल एस्टेट कंपनी तुलसियानी ग्रुप की जांच के दायरे में मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी हैं। खबर है कि जल्द ही ईडी की तरफ से गौरी को समन भेजा जा सकता है। जांच एजेंसी गौरी को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। दरअसल, तुलसियानी ग्रुप ने गौरी खान को कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। तुलसियानी ग्रुप पर धोखाधड़ी को लेकर दर्ज एक मुकदमे में गौरी को भी आरोपी बनाया गया था। ईडी के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि तुलसियानी ग्रुप ने गौरी खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए कितना भुगतान किया था और इसके लिए क्या कोई अनुबंध हुआ था।

इससे पहले इस मामले में फरवरी महीने में राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुंबई निवासी किरीट जसवंत शाह ने तुलसियानी ग्रुप के निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी, महेश तुलसियानी और गौरी खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in