अगर ऐसा होता तो ‘बॉर्डर 2’ में काम करते सुनील शेट्टी ?

बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अगर ऐसा होता तो ‘बॉर्डर 2’ में काम करते सुनील शेट्टी ?
Published on

मुंबई: अभिनेता सुनील शेट्टी 1997 में आई फिल्म ‘‘बॉर्डर’’ को अपने करियर की शानदार फिल्मों में से एक मानते हैं और उनका कहना है कि अगर फिल्म में उनके किरदार की मौत न हुई होती तो वह इसके सीक्वल में जरूर नजर आते। शेट्टी (64) सोमवार शाम को ‘जाते हुए लम्हों’ गाने के लॉन्च में शामिल हुए, जो युद्ध पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने का ही रीमेक है और इसे फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में शामिल किया गया है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

‘‘बॉर्डर’’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की वास्तविक घटनाओं पर आधारित थी जिसमें शेट्टी ने कैप्टन भैरों सिंह की भूमिका निभाई थी। सिंह भारतीय सेना में अधिकारी थे और युद्ध में शहीद हो गए थे। ‘बॉर्डर’ जेपी दत्ता ने बनाई थी। शेट्टी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं इस फिल्म (बॉर्डर) को कभी नहीं भूलूंगा… जब मुझे यह किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला था तो मैं डर गया था। मुझे लगा कि क्या मैं इस किरदार को निभा पाऊंगा, क्योंकि पर्दे पर कोई काल्पनिक किरदार निभाना आसान है लेकिन असल जिंदगी का कोई किरदार निभाना बहुत मुश्किल है।’’

अगर ऐसा होता तो ‘बॉर्डर 2’ में काम करते सुनील शेट्टी ?
चतुर लकड़हारा

उन्होंने कहा, ‘‘जब मुझे अपने किरदार की मौत वाला सीन मिला, तो मैं बहुत खुश था। देश के लिए मरने पर अच्छा लगता है। लेकिन पहली बार मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं ‘बॉर्डर’ में जिंदा रहता, तो शायद ‘बॉर्डर 2’ का भी हिस्सा बनता। मुझे हमेशा वर्दी पहनने की इच्छा रही है।’’ अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी सहित कई नए कलाकार दिखाई देंगे। शेट्टी ने कहा कि 2021 में आई फिल्म ‘तड़प’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले उनके बेटे अहान को मौका देने के लिए वह फिल्म निर्माता के आभारी हैं।

सुनील शेट्टी ने कहा, ‘‘यह उसकी (बेटे की) दूसरी फिल्म है और उसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी दूसरी ही फिल्म में नौसेना अधिकारी की भूमिका निभाने का अवसर मिलना- और संभवतः भारतीय सिनेमा में चित्रित होने वाले पहले नौसेना अधिकारियों में से एक की भूमिका निभाना - वास्तव में खास है। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।’’ वहीं, अहान शेट्टी ने फिल्म को ‘‘बेहद खास’’ बताया और उन्होंने अपने माता-पिता और सह-कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अगर ऐसा होता तो ‘बॉर्डर 2’ में काम करते सुनील शेट्टी ?
सोनू सूद ने गुजरात की गौशाला को 22 लाख रुपये दान दिए

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in