सोनू सूद ने गुजरात की गौशाला को 22 लाख रुपये दान दिए

सोनू सूद ने गुजरात की गौशाला को 22 लाख रुपये दान दिए
Published on

नई दिल्ली: अभिनेता सोनू सूद ने गुजरात के वराही में स्थित एक गौशाला को 22 लाख रुपये की सहायता प्रदान की, जहां लगभग 7000 गायें हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह गौशाला परित्यक्त, घायल और बचाई गई गायों को देखभाल और सुरक्षा प्रदान करती है तथा इसका संचालन इतने बड़े पैमाने पर होता है कि निरंतर संसाधनों और सतत समर्थन की आवश्यकता होती है।

सूद ने एक बयान में कहा, "जब मैं उनकी यात्रा देखता हूं, जो कुछ गायों से शुरू हुई थी और अब सात हजार तक पहुंच गई है तो यह न केवल हमारे लिए बल्कि हर गांव के हर व्यक्ति के लिए बहुत गर्व की बात है।" उन्होंने कहा, "मुझे जो प्यार मिला, उससे मुझे बहुत अच्छा और गर्व महसूस हुआ। मैं यहां आता रहूंगा। जिस अद्भुत तरीके से यहां गौ संरक्षण किया जाता है, उसे पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए।"

सोनू सूद ने गुजरात की गौशाला को 22 लाख रुपये दान दिए
सबा आजाद ने ऋतिक रोशन को दी जन्मदिन की बधाई

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in