Sonu Nigam के ऊपर फेंके गए बोतल और पत्‍थर, जाने क्या है पूरा मामला ?

शो बीच में रोकना पड़ा
Sonu Nigam के ऊपर फेंके गए बोतल और पत्‍थर, जाने क्या है पूरा मामला ?
Published on

नई दिल्ली - संगीत जगत के प्रसिद्ध सिंगर सोनू निगम अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों में रहते हैं। अपने गानों के अलावा, उनके कॉन्सर्ट भी चर्चा का विषय बनते हैं। हाल ही में एक लाइव इवेंट के दौरान उन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है।

क्या है मामला ?

दरअसल, सोनू निगम दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के इंजीफेस्ट 2025 में परफॉर्म करने पहुंचे थे। लेकिन किसी कारणवश, कॉन्सर्ट के बीच हंगामा मच गया और उन्हें अपना शो बीच में ही रोकना पड़ा। लाखों छात्रों की भीड़ में से एक समूह ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दी, जिससे सोनू निगम और उनकी टीम की सुरक्षा खतरे में पड़ गई।

क्या कहा सोनू ने ?

सूत्रों के अनुसार DTU के एक इवेंट के दौरान सोनू निगम पर पत्थरबाजी की गई। लाइव शो के दौरान छात्रों द्वारा बोतलें और पत्थर फेंके जाने से सोनू निगम परेशान हो गए। उन्होंने दर्शकों से ऐसा न करने की अपील की। रोहिणी कैंपस में मौजूद बेकाबू भीड़ से सोनू ने कहा, "मैं यहां आप लोगों के लिए आया हूं ताकि हम सब मिलकर अच्छा समय बिता सकें। मैं यह नहीं कह रहा कि आप मस्ती न करें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।" सोनू ने यह भी बताया कि उनके टीम के सदस्य घायल हो गए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in