Box Office: सनी देओल की ‘Gadar 2’ और अक्षय की ‘OMG 2’ में कौन सी फिल्म देखें, कौन मचाएगा धमाल

Box Office: सनी देओल की ‘Gadar 2’ और अक्षय की ‘OMG 2’ में कौन सी फिल्म देखें, कौन मचाएगा धमाल
Published on

22 साल पहले सनी देओल (Sunny deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) स्टारर फिल्म गदर (Gadar) ने सिनेमाघरों में भूचाल मचा दिया था। उस समय सिनेमाघरों में गदर सुपरहिट साबित हुई थी। इस बार 'गदर 2' और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'OMG 2' आमने-सामने है। दोनों फिल्में 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर आएगी। दोनों फिल्मों का पुराना रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन इसबार एक ही तारीख पर दोनों का बड़े पर्दे पर आना दर्शकों के लिए किसी एक को चुनना बड़ी चुनौती होगी। दर्शक इस तरीके से समझ सकते हैं कि कौन सी फिल्में उनके काम की है…

GADAR 2: 65 साल की उम्र में शानदार एक्टिंग से दर्शकों को आकर्षित करने वाले सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बीते 8 दिनों में फिल्म के ट्रेलर को 59 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक बार फिर तारा सिंह बनकर सनी बड़े पर्दे पर अपनी बहादुरी दिखाएंगे। 2001 में गदर पार्ट-1 के समय गोलियों की तड़तड़ाहट और सनी की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं अब 2023 में फिल्म में क्या बदलाव किए गए हैं इसे लेकर भी सस्पेंस बरकरार है। 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। दर्शकों में फिल्म को लेकर बहुत क्रेज है। लोग एडवांस में टिकटों की बुकिंग कर रहे हैं। इस बार फिर सनी के कंधों पर 'OMG 2' के सामने अपनी फिल्म सुपरहिट कराने की जिम्मेदारी होगी।

OMG 2: रिलीज से पहले विवादों का सामना कर रहे OMG 2 को दर्शकों का प्यार मिलता दिख रहा है। गुरुवार को ट्रेलर रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर अब तक 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। ओ माई गॉड को एडल्ड सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जा रहा है। सेंसर बोर्ड और फिल्म के मेकर्स के बीच विवाद के बाद बोर्ड ने यह निर्णय लिया। अक्षय कुमार की अधिकांश फिल्में पिछले कुछ समय से औसत कमाई वाली फिल्म बन रही हैं। इसके साथ ही 'गदर 2' का भी एकसाथ रिलीज होना अक्षय कुमार के लिए अपनी फिल्म हिट कराने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। फिल्म में सेक्स एजुकेशन (Sex Education) और भगवान की कहानी को लेकर दिखाया गया है। रिलीज के बाद कोई कंट्रोवर्सी न हो इस बात को लेकर भी फिल्म मेकर्स में डर हो सकता है। OMG 2 में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी नजर आएंगी। वहीं GADAR 2 में सनी देओल,अमीषा पटेल,उत्कर्ष शर्मा भी नजर आने वाले हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in