एक्टर शाहरुख खान का आज 58वां जन्मदिन, मन्नत के बाहर हुई जमकर आतिशबाजी

एक्टर शाहरुख खान का आज 58वां जन्मदिन, मन्नत के बाहर हुई जमकर आतिशबाजी
Published on

मुंबई : बॉलीवुड के फेमस एक्टर शाहरुख खान का आज 58वां जन्मदिन हैं।  दुनियाभर में शाहरुख के फैंस की कमी नहीं है। उनकी एक झलक के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। खास मौकों पर किंग खान के आवास मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा लग जाता है। शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर भी फैंस उन्हें बधाई देने आधी रात को मन्नत के बाहर एकत्र हुए। फैंस का यह प्यार देख शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक खास नोट साझा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


मैं आपके प्यार का मुरीद हूं: शाहरुख

बता दें क‌ि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उनके 58वें जन्मदिन पर उनके घर के बाहर एकत्रित हुए सैकड़ों प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा 'मैं महज एक अभिनेता हूं।' अभिनेता अपने घर 'मन्नत' से बाहर आए और उनकी एक झलक पाने को बेताब प्रशंसकों का इतने प्रेम व स्नेह के लिए शुक्रिया अदा किया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहरुख के बांद्रा स्थित घर 'मन्नत' के बाहर सैंकड़ों प्रशंसक एकत्रित हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया वह आवास से बाहर आए, हाथ जोड़े, फ्लाइंग किस किया और फिर अपने लोकप्रिय अंदाज में बाहें फैला कर लोगों को अभिवादन किया। फिल्म 'पठान' और 'जवान' से दमदार वापसी करने वाले अभिनेता ने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक संदेश भी लिखा। उन्होंने कहा 'यह अविश्वसनीय है कि आप में से इतने सारे लोग यहां देर रात मुझे शुभकामनाएं देने आएं। मैं महज एक अभिनेता हूं। मुझे इससे ज्यादा खुशी किसी और चीज से नहीं मिलती कि मैं आपका थोड़ा मनोरंजन कर सकूं। मैं आपके प्यार का मुरीद हूं। मुझे आप सभी का मनोरंजन करने का मौका देने के लिए धन्यवाद।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in