मुंबई : रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड है, लेकिन अब इस शो को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान के अलावा भी मेकर्स रिप्लेसमेंट तलाश रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद कई फैंस को टेंशन हो गई है कि सलमान खान की जगह आखिर कौन होस्ट कर सकता है। इस सीजन को लेकर कहा तो ये भी जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने इस पूरे सीजन को ही होस्ट करने के लिए मना कर दिया था, लेकिन मेकर्स के कई बार अप्रोच करने के बाद ही सलमान अपनी कुछ शर्तों के हिसाब से राजी हो गए। कहा जा रहा है कि दबंग खान इन दिनों किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं। करण जौहर की फिल्म के साथ सलमान खान टाइगर 3 और नो एंट्री की शूटिंग में भी काफी बिजी हैं। इस वजह से सलमान बिग बॉस 17 शो को होस्ट करने के लिए पूरा समय नहीं दे पाएंगे।
लगातार नहीं कर सकेंगे शो को होस्ट
सलमान खान की टीम ने बिग बॉस के प्रोडक्शन को इस बारे में पहले ही बता दिया है कि वह लगातार शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। यही वजह है कि बिग बॉस 17 को होस्ट करने के लिए बीच-बीच में दूसरे सेलेब्स नजर आ सकते हैं। इनमें करण जौहर और फराह खान का नाम सबसे पहले आता है। इन दोनों स्टार्स ने पहले भी शो को होस्ट किया हुआ है, जिससे लग रहा है कि सलमान खान जब शूटिंग में बिजी रहेंगे तो इनमें से कोई नजर आ सकता है। वहीं कहा जा रहा है कि बिग बॉस 17 शो का आगाज 15 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बार रियलिटी शो की थीम सिंगल्स वर्सेस कपल्स होगी। साथ ही कई टीवी सेलेब्स की जोडियां भी नजर आएंगी, जिसमें 3 कपल और 6 सिगंल कंटेस्टेंट होंगे। इस शो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।