

मुंबई : सोहेल खान ने एक वीडियो के चलते बढ़े विवाद के बाद माफी मांग ली है। दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। वह बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आये थे। इस दौरान एक शख्स उनका वीडियो बनाने लगा जिसे उन्होंने गाली दे दी थी। इसके बाद ही एक्टर की जमकर आलोचना हुई। विवाद बढ़ने पर अब सोहेल खान ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।
सोहेल खान ने माफीनामा जारी करते हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा, ‘मैं सभी बाइक चलाने वालों से निवेदन करना चाहता हूं कि कृपया हमेशा हेलमेट पहनें। मैं कभी-कभी हेलमेट नहीं पहनता हूं क्योंकि मुझे घुटन (क्लॉस्ट्रोफोबिया) महसूस होती है, लेकिन यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं है।’
आगे उन्होंने लिखा है, ‘बचपन से ही राइडिंग मेरा जुनून रहा है। यह बीएमएक्स साइकिल से शुरू हुआ और अब मैं बाइक चलाता हूं। मैं ज्यादातर देर रात बाइक चलाता हूं, जब ट्रैफिक कम होता है, ताकि जोखिम कम रहे। वह भी धीमी गति से और पीछे मेरी कार चलती रहती है।’
मैं अपने सभी साथी राइडर्स को भरोसा दिलाता हूं कि मैं अपनी घुटन की समस्या को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा और हेलमेट पहनूंगा, इसलिए कृपया मेरा साथ दें। मैं ट्रैफिक अधिकारियों से दिल से माफी मांगता हूं और उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि आगे से मैं सभी नियमों का पालन करूंगा।