प्रेग्नेंट हैं विरुष्का ! | Sanmarg

प्रेग्नेंट हैं विरुष्का !

मुंबई : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अभी तक अपनी बेटी वामिका कोहली का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है, लेकिन अब खबरें हैं कि कपल दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का बधाइयों का सिलसिला शुरु हो गया है। हालांकि विराट कोहली या अनुष्का शर्मा ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा संभवतः दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं।
बाद में करेंगे ऑफिशियली डिस्कलोज़
दरअसल, एक सूत्र का कहना है, ”अनुष्का अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। पिछली बार की तरह, वे बाद में ऑफिशियली दुनिया के साथ न्यूज शेयर करेंगे। दोनों की एक बेटी वामिका है, जिसका जन्म जनवरी 2021 में हुआ था। गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा कोहली के साथ मैच में हिस्सा लेते हुए यात्रा नहीं कर रही हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस जोड़े को हाल ही में मुंबई के एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर देखा गया था, लेकिन उन्होंने जल्द ही एक घोषणा करने के वादे के साथ पैपराजी से उनकी तस्वीरें पोस्ट न करने का अनुरोध किया।
2021 में बने थे पैरेंट्स
बता दें, साल 2017 में इटली में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं साल 2021 में दोनों बेटी वामिका कोहली के पेरेंट्स बनें। हालांकि अब तक कपल ने बेटी का चेहरा पैपराजी की नजरों से दूर रखा है।

 

Visited 72 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर