Mission Raniganj Review: बड़े पर्दे पर मजदूरों के मसीहा बनें अक्षय कुमार

Mission Raniganj Review: बड़े पर्दे पर मजदूरों के मसीहा बनें अक्षय कुमार
Published on

कोलकाता: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अवेटेड फिल्म 'मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' आज यानी शुक्रवार(06 अक्टूबर) को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज से पहले अक्षय ने कोई बड़ा प्रमोशन नही किया था। इसके बावजूद फिल्म देखने वाले लोगों का कहना है कि फिल्म में छवि के माध्यम से दिखाए गए कंटेंट शानदार है। टिनू सुरेश देसाई ने इसे डायरेक्ट किया है। आपको बताते हैं कि क्या है फिल्म की कहानी।

क्या है मूवी की स्टोरी ?
अक्षय की इस फिल्म में एक साहसी व्यक्ति के बारे में बताया गया है। जिनका नाम है जसवंत सिंह गिल। अक्षय मूवी में इसी रोल को लीड करते हुए नजर आए हैं। कहानी बंगाल के रानीगंज के एक कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों को लेकर बताई गई है। एक दिन अचानक माइन में पानी लीक होने लगता है। फिर देखते ही देखते पानी का बहाव बहुत तेज हो जाता है। वहीं जब वहां काम कर रहे मजदूरों को यह एहसास होता है तो वह बाहर निकलने की हर संभव प्रयास में जुट जाते हैं। वहीं अपने घर के सदस्यों को इस मुश्किल परिस्थिति में देख गांव वालों में भी घबराहट होने लगती है। जसवंत सिंह यानी अक्षय माइनिंग इंजीनियर के अलावा रेस्क्यू ट्रेन्ड ऑफिसर भी हैं। कई कोशिशों के बावजूद जब उन्हें कोई समाधान नहीं मिलता है तो वह एक कैप्सूल बनाते हैं। जिसकी मदद से लोगों को निकालने का प्रयास किया जाता है। फिल्म में इस कैप्सूल से क्या लेना देना है ? इसके बारे में जानने के लिए आपको बड़े पर्दे पर देखकर पता चलेगा।

अक्षय के अलावा रवि किशन और परिणीति भी दिखेंगी

फिल्म में अक्षय ने अपनी जान जोखिम में डालकर 65 लोगों की जान बचा दी। उनकी शानदार एक्टिंग मूवी में जान फूंक दे रही है। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म रवि किशन ने बहुत ही शानदार काम किया है। फिल्म में उन्हें बहुत अच्छा स्क्रीन स्पेश भी मिला है। उनका भोजपुरी एक्सेंट बहुत ही कमाल का है और उन्होंने अपने किरदार पर बहुत ही अच्छा काम किया है।ओवरऑल रिव्यू की बात करें तो कुल मिलाकर ये फिल्म आज की पीढ़ी को जरूरी देखनी चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in