'दृश्यम 3' लेकर अगले साल आयेंगे अजय देवगन, रिलीज डेट आया सामने

'दृश्यम 3' का पहला पार्ट और दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल रहा था।
'दृश्यम 3' लेकर अगले साल आयेंगे अजय देवगन, रिलीज डेट आया सामने
Published on

नई दिल्लीः अजय देवगन अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दृश्यम 3', दो अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने इसकी घोषणा की।

फिल्म के लेखक अभिषेक पाठक ही इसका निर्देशन भी कर रहे हैं। फिल्म 'स्टार स्टूडियो18' द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। वहीं, आलोक जैन, अजित अंधारे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक इसके निर्माता हैं।

फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर 'विजय सलगांवकर' की अपनी प्रसिद्ध भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ तब्बू, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर और अक्षय खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

निर्माताओं ने रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक टीजर साझा किया। इसके कैप्शन में लिखा है, "दृश्यम3 दृश्यम डे पर। आखिरी हिस्सा बाकी है। 2 अक्टूबर, 2026 को सिनेमाघरों में।"

'दृश्यम' का पहला भाग 2015 में और दूसरा 2022 में रिलीज हुआ था। यह फिल्म शृंखला मूल रूप से जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्मों की हिंदी रीमेक है, जिसमें मोहनलाल ने जॉर्जकुट्टी की मुख्य भूमिका निभाई है। मलयालम फिल्म की रीमेक है दृश्यम, जिसके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 197 करोड़ कमाये थे, जबकि दूसरे पार्ट ने 345 करोड़ रुपये कमाये थे। चूंकि तीसरे पार्ट में अक्षय खन्ना, जो धुरंधर की वजह से सबके चेहते बन गये हैं, हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है, यह फिल्म और ज्यादा कमाई करेगी।

'दृश्यम 3' लेकर अगले साल आयेंगे अजय देवगन, रिलीज डेट आया सामने
'धुरंधर' बनी बॉक्स ऑफिस का डायनासोर, तीसरे सप्ताहांत में भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in