AI टूल्स बदल देंगे फिल्में बनाने का अंदाज

फिल्म निर्माता और एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि AI का असर रोजगार पर पड़ेगा, बहुत से लोगों का बहुत सारा काम AI टूल ही कर देंगे। लार्जन जैसी बड़ी कंपनियां भी AI फिल्म और विज्ञापन निर्माण में आ गयी हैं।
AI टूल्स बदल देंगे फिल्में बनाने का अंदाज
Published on

पणजी से सर्जना शर्मा

फिल्म और टेलीविजन की दुनिया पर अब तकनीक का कब्जा हो रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बन रही फिल्मों, विज्ञापनों और सीरियलों ने परंपरागत सिनेमा को बदल दिया है। पिछले दो साल में बड़ा परिवर्तन आया है, अब परंपरागत कॉपीराइट के नियमों को नए सिरे से बनाना होगा। AI और वर्चुअल फिल्म निर्माण विशेषज्ञ मैसीज ज़ेमोजसीन ने गोवा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रचनात्मक संभावनाओं और नैतिक सीमाओं के बीच AI और सिनेमा पर आयोजित सेमिनार में कहा कि अब भविष्य AI का है। मैसीज पौलेंड के पहले AI प्रोडक्शन सुपरवाइजर हैं।

60 % घट जाता है खर्च

फिल्म निर्माता और एक्टर अनुपम खेर ने कहा कि AI का असर रोजगार पर पड़ेगा, बहुत से लोगों का बहुत सारा काम AI टूल ही कर देंगे। लार्जन जैसी बड़ी कंपनियां भी AI फिल्म और विज्ञापन निर्माण में आ गयी हैं। AI टूल से बनाने में लागत 60 फीसदी कम हो जाती है। भारत के AI फिल्म निर्माता संजय राम ने कहा कि पिछले दो साल में भारत में भी बहुत-सी AI फिल्म निर्माण कंपनियां आई हैं।

OTT पर AI से बना महाभारत सीरियल चल रहा है। संजय ने कहा कि भारत सरकार को अपने स्तर पर आर्टिफिशियल टूल उपलब्ध करवाने होंगे। जो युवा अपने स्टार्टअप बनाना चाहता है सरकार को उनको निवेश पूंजी देनी होगी और व्यक्तिगत स्तर पर निर्माताओं को निवेश करना होगा।

मुझे आलोचना पसंद है : खेर

IFFI में अनुपम खेर द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ भी दिखाई जा रही है। इसे भारतीय पैनोरमा श्रेणी के तहत प्रदर्शित किया गया है। यह एक ऑटिस्टिक लड़की तन्वी की कहानी है, जो अपने दादाजी के साथ रहती है और अपने दिवंगत पिता के सेना में जाने के सपने को पूरा करना चाहती है। इसमें शुभांगी दत्त, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, जैकी श्रॉफ और बोमन ईरानी जैसे कलाकार हैं। अनुपम खेर ने अपनी भांजी से प्रेरित होकर यह फिल्म बनाई है। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो चुकी है।

इसके अलावा, खेर की ‘द बंगाल फाइल्स’ और ‘कैलोरी’ भी दिखाई जा रही है। इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में खेर ने कहा कि मेरे 41 साल के करियर और 549 फिल्मों के बाद यह साल मेरे लिए बेमिसाल रहा है। यह फिल्म मेरे बहुत करीब है, इसे राष्ट्रपति मुर्मु ने भी देखा और सराहा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आलोचना उन्हें पसंद है, वास्तव में वह बहुत कुछ सिखाती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in