

नर्द दिल्ली - मशहूर गीतकार उदित नारायण इन दिनों कानूनी मामलों में फस गए हैं। उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने उन पर भरण पोषण का केस दर्ज कराया है। रंजना ने उदित पर अपने अधिकारों का हनन करने और संपत्ति हड़पने का इल्जाम लगाया है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को उदित सुपौल फैमिली कोर्ट में दिखे। यहां उन्होंने किसी भी प्रकार के समझौते पर राजी होने से मना कर दिया।
बीवी पर पैसे ऐंठने का लगाया आरोप
सूत्रो के मुताबिक उदित नारायण ने इल्जाम लगाया कि रंजना उनसे पैसे ऐंठ रही हैं। इससे पहले भी रंजना ने बिहार महिला आयोग में उदित की शिकायत दर्ज कराई थी। आपको बता दें कि उदित अपनी पत्नी को 15 हजार रुपये प्रति महीना देतें थे। इसे 2021 में बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर दिया गया था।
सूत्रो ने यह भी बताया कि उदित ने अपनी पहली पत्नी को खेती करने के लिए एक खेत और रहने के लिए एक घर दिया था। इन दोनों की कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने रंजना को 25 लाख रुपये के जेवर भी दिए थे। हालांकि उनकी पहली बीवी ने दोनों को ही बेच दिया।
रंजना ने उदित पर धोखाधड़ी का लगाया आरोप
वहीं दूसरी तरफ रंजना ने अपने वकील से कहा कि बिगड़ती सेहत की वजह से वह बुढ़ापे में अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। मीडिया से बात करते हुए रंजना ने कहा कि उदित नारायण ने उनकी एक जमीन बेजकर 18 लाख रुपये उनको दिए ही नहीं। इसके साथ ही आरोप लगाते हुए रंजना ने कहा कि जब भी वह मुंबई जाती हैं तो उनके घर पर गुंडे भेजे जाते हैं।
1984 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि उदित नारायण और रंजना झा ने वर्ष 1984 में शादी की थी। इल्जाम यह है कि जब उदित मशहूर हुए तो उन्होंने रंजना को छोड़ दिया। यहां तक उन्हें अपनी बीवी मानने से भी इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर वर्ष 2006 में रंजना ने महिला कमीशन से मदद मांगी। जिसके बाद गीतकार ने उन्हें घर और जमीन दिया और हर महीने पैसे भी देने का वादा किया।