

नई दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने शादी कर ली है। यह उनकी दूसरी शादी है। इस मौके पर एक्ट्रेस को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं जो खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में अमाला पॉल और जगत देसाई एक साथ जंच रहे हैं। अमाला ने अपनी शादी के लिए वेस्टर्न आउटफिट को चुना। एक्ट्रेस पर्पल आउटफिट में नजर आ रही हैं। वे इस लुक में शानदार लग रही हैं। वे फेयरी टेल की किसी परी की तरह पर्पल कलर के लहेंगे चुनरी में हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
उनके हसबेंड की बात करें तो जगत देसाई स्किन-पर्पल कलर की शेरवानी में हैं और अपनी वाइफ के साथ ट्यून कर रहे हैं। दोनों साथ में पोज दे रहे हैं और उनकी ये तस्वीरें देख फैंस कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दोनों ने अपने-अपने इंस्टा पर फोटोज शेयर की हैं। इस दौरान अमाला की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- उस प्यार और आदर का मैं जश्न मना रही हूं जो मुझे यहां तक लेकर आया। मैंने अपने डिवाइन मस्कुलीन से शादी कर ली है। आपसे प्यार और दुआओं की कामना करती हूं।
बता दें कि जन्मदिन के मौके पर अमाला ने पार्टी रखी थी। इस पार्टी के दौरान ही सबके सामने जगत देसाई ने उन्हें प्रपोज कर दिया था। अमाला ने प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया था और दोनों ने एक-दूसरे को किस भी किया था। तभी तय हो गया था कि दोनों शादी करने जा रहे हैं।