

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आइरा खान जल्द शादी के बंधनों में बंधने जा रही हैं। साल 2024 में आइरा खान की शादी होने वाली है। उनके मंगेतर नुपुर शिखरे संग उनकी कोर्ट मैरिज होगी। इसके लिए दिन भी फिक्स किया जा चुका है। 3 जनवरी 2024 को दोनों की कोर्ट मैरिज होगी। सोशल मीडिया पर दोनों की एकसाथ वाली कई तस्वीरों पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है।
बता दें कि आइरा और नुपुर शिखरे की शादी का ग्रैंड पार्टी राजस्थान के उदयपुर में रखा गया है। तीनों तक उदयपुर में फंक्शन चलेगा। शादी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया जाएगा। बीते साल सितंबर 2022 में आइरा खान और नुपुर शिखरे की गुप्त तरीके से सगाई हुई थी। इसमें परिवार और कुछ ही दोस्तों को बुलाया गया था। उस समय आमिर खान सगाई में जमकर डांस किए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
कौन हैं नुपुर शिखरे ?
आइरे के मंगेतर नुपुर जिम ट्रेनर हैं। वह आइरा के जिम ट्रेनर थे। इसी दौरान उनकी दोस्ती नुपुर से हुई और उसके बाद दोनों में प्यार हो गया। सोशल मीडिया पर आइरा नुपुर के साथ कई तस्वीरें लगातार शेयर करती रहती हैं। फिलहाल आमिर खान और बाकी परिवार के लोगों ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दें, आइरा आमिर खान और उनकी पहली वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं। हाल ही में आमिर खान एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ स्पॉट हुए थे। रीना दत्ता के बाद आमिर खान अब दूसरी वाइफ किरण राव से भी अलग हो गए हैं।