WPL 2024: आज RCB के साथ भिड़ेगी UPW, जानिए किसका पलड़ा है भारी

WPL 2024: आज RCB के साथ भिड़ेगी UPW, जानिए किसका पलड़ा है भारी
Published on

नई दिल्ली: वुमेंस प्रीमियर लीग(WPL) की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को पहला मुकाबला खेला गया, जहां एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस(MI) ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हरा दिया। आज यानी कि शनिवार को टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। दूसरे मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शनिवार को चिन्नास्वामी में यूपी वारियर्स के खिलाफ होने वाले महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में सही शुरुआत करना चाहेगी। WPL 2023 में RCB का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। मंधाना, एलिसे पेरी, हीथर नाइट और रेनुका सिंह जैसी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम होने के बाद भी उन्हें पांच टीमों की टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर फीनिश करना पड़ा था।

इस बीच, यूपी वारियर्स को इस सीजन में एलिसा हीली, ग्रेस हैरिस और सोफी एक्लेस्टोन जैसे खिलाड़ियों के साथ टीम में कम से कम टॉप 2 में जगह बनाने की उम्मीद होगी। उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान चमारी अथापथु को भी टीम में शामिल किया है और वह इस साल एक कदम आगे बढ़ने के लिए अपनी अनुभवी नेतर का इस्तेमाल करना चाहेंगी। लेकिन बेंगलुरू के घरेलू मैदान में यह कहना जितना आसान है, करना उतना आसान नहीं है। फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं।

दोनों टीमों का स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स

यूपी वारियर्स: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लक्ष्मी यादव, पारशवी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, सोप्पाधंडी यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डैनी व्याट, वृंदा दिनेश , पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in