World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदली

World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख बदली
Published on

कराची : विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले की तारीख बदल गयी है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का बहुचर्चित मुकाबला 15 की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा और पीसीबी अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमत हो गया है।

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच की तारीख भी बदली गई है। यह मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना था। अब यह मुकाबला 10 अक्टूबर को होगा। इस बदलाव के चलते पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 3 दिन का समय मिल जाएगा। बता दें कि विश्व कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जून के आखिर में इसका शेड्यूल जारी किया था।

दूसरी टीमों के कुछ मैच का समय भी बदला जा सकता है। आईसीसी जल्द ही नया शेड्यूल जारी करेगा। नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराया जा रहा है। आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी से उसके दो मैचों के कार्यक्रम में बदलाव के लिये संपर्क किया था।

पाकिस्तानी टीम का आईसीसी विश्व कप 2023 का मौजूदा कार्यक्रम इस प्रकार है

06 अक्टूबर : बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद

12 अक्टूबर : बनाम श्रीलंका, हैदराबाद

15 अक्टूबर : बनाम भारत, अहमदाबाद

20 अक्टूबर : बनाम आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू

23 अक्टूबर : बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई

27 अक्टूबर : बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई

31 अक्टूबर : बनाम बांग्लादेश, कोलकाता

04 नवंबर : बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरू

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in