महिला टी-20 : भारत ने इंग्लैंड को 24 रन से हराया

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार देर रात दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन से जीत दर्ज की
महिला टी-20 : भारत ने इंग्लैंड को 24 रन से हराया
Published on

ब्रिस्टल : भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार देर रात दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 24 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत में जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने अर्द्धशतक जमाकर अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को लक्ष्य से दूर रखा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत मिश्रित रही। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। इंग्लैड की टैम्सिन ब्यूमोंट ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। अमे जोन्स ने 32 और सोफी एक्लेस्टोन ने 35 रन बनाये।

भारत से नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट झटके। इससे पहले भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर (नाबाद) ने 63-63 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही रिचा घोष ने नाबाद 32, स्मृति मंधाना ने 13, शेफाली वर्मा ने 3 और हरमनप्रीत कौर ने 1 रन बनाये। इग्लैंड की लौरेन बेल ने 2, लौरेन फाइलर और इमली अर्लोट ने 1-1 विकेट लिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in