महिला टी-20 : भारत के नाम रही सीरीज

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा।
महिला टी-20 : भारत के नाम रही सीरीज
Published on


बर्मिंघम : पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारतीय टीम 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह महिला क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पहली टी-20 सीरीज जीत है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया।


जवाब में इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर 168 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। साथ ही इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 में अपना तीसरा सबसे बड़ा रन चेज किया। चार्ली डीन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द सीरीज श्री चारानी बनीं। उन्होंने डेब्यू सीरीज में 10 विकेट लिए। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 6 रन चाहिए थे।

पहली तीन गेंदों में दो विकेट गिरे। इसमें राधा यादव का शानदार कैच भी शामिल था और सिर्फ एक रन आया। लेकिन चौथी गेंद पर एक मिसफील्ड के चलते दो की जगह तीन रन बन गए। पांचवीं गेंद पर सिंगल आया। आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था। शॉर्ट मिड ऑन पर रन आउट का मौका था, लेकिन आसान सा थ्रो नॉन स्ट्राइकर एंड पर सही निशाने पर नहीं लगा और इंग्लैंड टीम जीत गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in