

मीरपुर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच में बुधवार को भारत ने बांग्लादेश को 108 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। मीरपुर में खेले गये इस मैच में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन बनाये तथा बांग्लादेश को जीत के लिये 229 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 35.1 ओवर में 120 रन पर ही आलआॅउट हो गयी। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 22 जुलाई को मीरपुर में ही खेला जायेगा।
भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। जेमिमा ने 87 गेंद पर 86 रन बनाए। वहीं हरमनप्रीत ने 88 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा स्मृति मंधाना 36, हरलीन देओल 25 और यास्तिका भाटिया ने 15 रन की पारी खेली।
स्नेह राणा और यास्तिका भाटिया रन आउट हुईं। वहीं बांग्लादेश के लिए सुल्ताना खातून और नाहिदा अख्तर ने दो-दो विकेट झटके। मारुफा अख्तर और राबिया खान को एक-एक विकेट मिला। बल्लेबाजी के बाद जेमिमा ने शानदार गेंदबाजी भी की। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 47 रन फरगाना हक ने बनाए।
वहीं रितु मोनी 27 और मुर्शिदा खातून ने 15 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के इन तीन खिलाड़ियों के अलावा बाकी कोई खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। भारत के लिए सबसे ज्यादा जेमिमा ने चार विकेट लिए। उनके अलावा देविका वैद्य को तीन और स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह को एक-एक विकेट मिला।