कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम के T20 का कप्तान ? जय शाह ने दिया अपडेट

कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम के T20 का कप्तान ? जय शाह ने दिया अपडेट
Published on

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने कंफर्म किया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।

BCCI सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी और भारत के क्वालीफाई करने पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सीनियर खिलाड़ी होंगे, जबकि अगले टी20 कप्तान के बारे में फैसला चयनकर्ता लेंगे। मीडिया से बात करते हुए जय शाह ने टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत में सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास पर बात करते हुए जय शाह ने कहा, "इन तीनों दिग्गजों के संन्यास के साथ बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। जिस तरह से यह टीम खेल रही है। हमारा लक्ष्य विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है। लगभग यही टीम उसमें खेलेगी. सीनियर भी टीम में होंगे।"

कौन होगा टीम का कप्तान ?

जय शाह के बयान से साफ हो गया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा अगले साल पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए वनडे मैच खेलते रहेंगे। बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मार्च में पाकिस्तान में खेली जानी है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, अभी इसे लेकर जय शाह ने कोई जानकारी नहीं दी।

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की संभावना पर जय शाह ने कहा, "कप्तान चयन समिति चुनेंगे और उनसे बातचीत के बाद हम घोषणा करेंगे।" इससे यह साफ हो गया है कि हार्दिक ही कप्तान होंगे, ये अभी तक तय नहीं हुआ है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in