World Cup 2023: भारत-बांग्लादेश में किस टीम में कितनी है ताकत ?

World Cup 2023: भारत-बांग्लादेश में किस टीम में कितनी है ताकत ?
Published on

मुंबई: भारत और बांग्लादेश की टीमें वर्ल्ड कप में 5वीं बार आमने-सामने आने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी खास रहने वाला है। भारतीय सरजमीं पर भारत और बांग्लादेश के बीच 25 साल बाद वनडे मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच भारतीय सरजमीं पर आखिरी वनडे मैच 1998 में खेला गया था। आइए जानते हैं उस मैच में किसने बाजी मारी थी।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के लिए भी ये मैच काफी खास है। यहां वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला होगा। इस मैदान पर अभी तक 7 वनडे मुकाबले हुए हैं। इन 7 वनडे मैचों में से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 3 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने बाजी मारी है। वहीं, टीम इंडिया ने इन 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना किया है।

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

भारत और बांग्लादेश वनडे फॉर्मेट क्रिकेट में 40 बार एक दूसरे के आमने-सामने आईं हैं। इनमें से भारत ने 31 जीते हैं, बांग्लादेश ने केवल आठ मैच जीते हैं। लेकिन बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पिछले पांच वनडे मैचों में से तीन में जीत हासिल की है। हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान भी टीम इंडिया को बांग्लादेश ने छह रन से हराया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in