वाटनस ने कहा- मुझे समझ नहीं आता धोनी आखिर क्यों....

वाटसन ने धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की सलाह दी
वाटनस ने कहा- मुझे समझ नहीं आता धोनी आखिर क्यों....
Published on

चेन्नई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति से हैरान आॅस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे क्यो उतर रहे हैं। चेन्नई को आरसीबी ने 50 रन से हराकर 17 साल बाद चेपॉक पर जीत दर्ज की।

धोनी नौवें नंबर पर उतरे और 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वाटसन ने कहा, ‘चेन्नई के प्रशंसक यही देखने आते हैं। धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाये। मैं चाहूंगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयें। उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाहिये था।’ उन्होंने कहा, ‘मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिये थी।

पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरा मानना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करते।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ फैसले निराशाजनक थे मसलन राहुल त्रिपाठी का पारी का आगाज करना। रूतुराज गायकवाड़ अच्छा सलामी बल्लेबाज है लेकिन वह बाद में आ रहा है।

रूतुराज ने जोश हेजलवुड के खिलाफ एक खराब शॉट खेला जो आम तौर पर वह नहीं करते हैं।’ वटसन ने कहा, ‘सैम कुरेन को पांचवें नंबर पर उतारना भी अजीब था। मैने उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते ही देखा है। अभी तक चेन्नई का टीम संयोजन सही नहीं बन सका है। उन्हें कुछ सामंजस्य बिठाने होंगे।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in