Virat Kohli Posters in Pakistan: पाकिस्तान में लगे विराट के पोस्टर, मैच से पहले हो न जाए बवाल?

पाकिस्तान में विराट कोहली के पोस्टर, मैच से पहले विवाद की आशंका
Virat_Kohli_poster
Published on

कोलकाता: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आयोजित होने वाली है। इसमें दुनिया के आठ देश हिस्सा लेने वाले हैं। इसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड है। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका शामिल है।

दरअसल इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान फिर से एक-दूसरे से टकराने वाले हैं। जिसका लुफ्त हटाना शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी छोड़ना चाहता है। क्योंकि, पूरी दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लोग एक खेल की तरह नहीं बल्कि 'युद्ध' की तरह देखते हैं। इसके बारे में दोनों देशों के प्लेयर भी कई बार बड़े मंचों से कह चुके हैं कि जब भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता है तो वो काफी ज्यादा प्रेशर आ जाते हैं।

वैसे तो इस मुकाबले में दुनिया के कई स्टार प्लेयर मैदान में दिखेंगे, लेकिन चर्चाओं में सबसे ज्यादा विराट कोहली ही हैं। दरअसल पाकिस्तान में एक फिर से टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

पाकिस्तान में विराट के लगे पोस्टर

दरअसल, मेजबान पाकिस्तान के शहरों और गलियों में विराट कोहली के बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगे हुए हैं। यह चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रमोशनल पोस्टर हैं, जो स्थानीय ब्रॉडकास्टर टैपमैड ने लगवाए हैं। अब इन पोस्टर्स को पाकिस्तान के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है कि लाहौर की सड़कों पर किंग कोहली। टैपमैड आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और एचबीएल पीएसएल 10 दिखा रहा है। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए क्या खबर है।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों की लिस्ट देखें

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड

ग्रुप बी: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तनजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद , तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा

ऑस्ट्रेलिया टीम: एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, आरोन हार्डी, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टे, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स , रासी वैन डेर डुसेन

अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, एएम ग़ज़नफ़र, नवीद जादरान, नूर अहमद

वैसे यहां गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। जिसके वजह से संशय बनी हुई है। अब देखना ये है कि पाकिस्तान कब इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in