भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया

अंडर-19 वनडे सीरीज : सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली
भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया
Published on

होव : भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को होव में खेला गया। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड को 174 पर आलऑउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 24 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।


भारत की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 19 गेंद में 48 रन (3 चौके, 5 छक्के) की पारी खेली। इसके साथ ही अभिज्ञात कुंडु ने नाबाद 45, आयुष म्हात्रे ने 21, विहान मल्होत्रा ने 18, मौलयारजसिंह चावड़ा ने 16 और राहुल कुमार ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के एएम फ्रेंच ने 2, जैक होम और रलफी एलबर्ट ने 1-1 विकेट झटके। इसके पहले बीजे डॉकिंस और इसाक मोहम्मद ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की, लेकिन हेनिल पटे ने डॉकिंस को अपना शिकार बनाया।

वह 29 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना पाए। इसके बाद अम्ब्रीश ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए बेन मेयस को विकेटकीपर कुंडु के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए। इसाक मोहम्मद ने तीसरे विकेट के लिए रॉकी फ्लिंटॉफ के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मोहम्मद को मोहम्मद एनान ने अम्ब्रीश के हाथों कैच आउट कराया।

वह 28 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, फ्लिंटॉफ ने 90 गेंदों में 56 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान थॉमस रियू ने पांच, जोसफल मोर्स ने नौ, राल्फी अलबर्ट ने पांच जैक होम ने पांच, जेम्स मिन्टो ने 10 और तजीम चौधरी अली ने एक रन बनाया। एएम फ्रेंच बिना खाता खोले नाबाद रहे। भारत की तरफ से कनिष्क चौहान ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा हेनिल पटेल, आरएस अम्ब्रीश और मोहम्मद एनान को दो-दो सफलताएं मिलीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in