

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें 10 दिसंबर को एक दुसरे के खिलाफ भिड़ेगी। बता दें कि अगले महीने अंडर-19 एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई में ICC एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी और फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।