एशेज सीरीज से पहले भारत के खिलाफ खेलना काफी महत्वपूर्ण होगा : मिशेल मार्श

ऑस्ट्रेलिया 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगा, जिसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
एशेज सीरीज से पहले भारत के खिलाफ खेलना काफी महत्वपूर्ण होगा : मिशेल मार्श
Published on

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान मिशेल मार्श का मानना ​​है कि विश्व की नंबर एक टीम भारत से मुकाबला इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज से पहले काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। ऑस्ट्रेलिया 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए भारत की मेजबानी करेगा, जिसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

मार्श 50 ओवरों के नियमित कप्तान और पीठ की चोट से उबर रहे पैट कमिंस की अनुपस्थिति में वनडे टीम का भी नेतृत्व करेंगे। मार्श ‍ने कहा, ‘हमारे सभी खिलाड़ी एशेज के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सभी को भारत के खिलाफ खेलना पसंद है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे बीच शानदार प्रतिद्वंद्विता है और एक टीम के तौर पर हम उनके लिए बहुत सम्मान रखते हैं।

मुझे लगता है कि एशेज सीरीज से पहले भारत के खिलाफ खेलने का यह बिल्कुल सही समय है। यह बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है।’ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी होगी। दोनों आखिरी बार फरवरी में भारत की तरफ से खेले थे। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का दूसरा और तीसरा वनडे मैच 23 और 25 अक्टूबर को क्रमशः एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे।  

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in