

लंदन : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि चोट से उबर रहे जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतारने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिये। आर्चर ने चार साल में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला जब वह डरहम के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप में रविवार को ससेक्स के लिये उतरे। उन्होंने 18 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। तीस वर्ष के आर्चर ने 2021 से कोई टेस्ट नहीं खेला है।
इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि अगर आर्चर ससेक्स के लिये चार दिवसीय मैच खेलते हैं तो दो जुलाई से भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध होंगे। वॉन ने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि जोफ्रा ने वापसी की है लेकिन मैं उसे एक और चार दिवसीय मैच खेलते देखना चाहूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘उसने चार साल से इस प्रारूप में नहीं खेला है। इसलिये सिर्फ एक मैच के बाद उसकी वापसी कराना जल्दबाजी होगी। टेस्ट मैच काउंटी क्रिकेट से अलग होता है। मैं पहले टेस्ट की टीम में बदलाव नहीं करना चाहूंगा।’ ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रास ने भी कहा कि आर्चर को लेकर इंग्लैंड को सावधानी बरतनी होगी।
फारब्रास ने कहा, ‘अगर मैं चयनकर्ताओं की जगह होता तो ईमानदारी से कहूं तो आर्चर को तीसरे टेस्ट के लिये बचाता। आपको उसके मामले में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि उसने लाल गेंद के प्रारूप में सिर्फ 18 ओवर डाले हैं।’ उन्होंने कहा, ‘टीम में बदलाव की क्या जरूरत है। अभी हेडिंग्ले में पहला टेस्ट जीता है और सीरीज की शानदार शुरूआत की है।’