अहम नतीजा होता है जो टीम हासिल नहीं कर सकी : गौतम गंभीर

तीन और शतक लगे थे, पंत के दो शतक के बारे में पूछने पर बोले-गंभीर
 अहम नतीजा होता है जो टीम हासिल नहीं कर सकी : गौतम गंभीर
Published on

लीड्स : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ऋषभ पंत के दो शतक जैसी व्यक्तिगत उपलब्धियों की तारीफ करने के मूड में नहीं दिखे और जब उनसे इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे अहम नतीजा होता है जो टीम हासिल नहीं कर सकी।

अपने बेलागपन के लिये मशहूर गंभीर से जब पंत के दो शतकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘तीन और शतक बने थे। ये सब सकारात्मक बातें हैं। शुक्रिया।’ मैच के सकारात्मक पहलुओं के बारे में पूछने पर गंभीर ने कहा, ‘अगर आप कहते कि यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया और शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पदार्पण में शतक जड़ा तो मुझे अच्छा लगता।

केएल राहुल ने भी शतक लगाया और ऋषभ ने दो शतक लगाये। एक टेस्ट में पांच शतक बड़ी बात है। यह सवाल बेहतर हो सकता था।’ कोच ने कहा कि अगर टीम हारती है तो व्यक्तिगत उपलब्धियां मायने नहीं रखती। भारत को इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराया। उन्होंने कहा, ‘ये सब सकारात्मक पहलु हैं। जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये।

लेकिन आखिर में सब कुछ इसी पर आता है कि हम मैच जीत नहीं सके।’ उन्होंने कहा,‘व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छी बात है। हमें शीर्ष छह से बड़ी पारियां चाहिये थी लेकिन आखिर में तो हम टेस्ट मैच जीत नहीं सके। अब इससे सबक लेकर आगे बढेंगे।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in