कल ईडन गार्डन में होगा विश्वकप का पहला मैच, उससे पहले हुआ बड़ा हादसा

कल ईडन गार्डन में होगा विश्वकप का पहला मैच, उससे पहले हुआ बड़ा हादसा
Published on

कोलकाता: विश्वकप 2023 में कोलकाता के ऐतिहासिक ग्राउंड ईडन गार्डन में एक भी मैच अभी तक नहीं खेला गया है। कल ईडन गार्डन में विश्वकप का पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले स्टेडियम में बड़ा हादसा होने की ख़बर सामने आई है।

स्टेडियम की बाहरी दीवार का गिरा हिस्सा

28 अक्टूबर को ईडन में पहला मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। उससे पहले स्टेडियम की बाहरी दीवार का एक हिस्सा अर्थ-मूविंग मशीन से टकराकर ढह गया है। जानकारी के अनुसार दीवार का जो हिस्सा गिरा वह गेट 3 और 4 के बीच में है, और स्टेडियम में फ्लडलाइट टावरों में से एक के करीब है। बताया जा रहा है मरम्मत का काम चल रहा था उसी दौरान ये हादसा हुआ। वहीं, क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश की जा रही है।

सेमीफाइनल समेत खेले जाएंगे 5 मैच

ईडन गार्डन में सेमीफाइनल समेत वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच खेले जाएंगे। पहला मैच कल नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच होगा। 5 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना साउथ अफ्रीका से इसी मैदान पर होगा। 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें भी ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी। वहीं, 16 नवंबर को होने वाला वर्ल्ड कप 2023 का दूसरे सेमीफाइनल मैच की मेजबानी भी इसी मैदान को मिली है।

अब तक ईडन में खेले गए 31 वनडे मैच

ईडन गार्डन स्टेडियम में करीब 66 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। अब तक इस मैदान पर अभी तक 31 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम 12 मैच रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in