CWC 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की पहले बैटिंग, देखें प्लेइंग इलेवन

Mumbai: India's captain Rohit Sharma and New Zealand's captain Kane Williamson at the toss before the start of the ICC Men's Cricket World Cup 2023 semi-final match between India and New Zealand, at the Wankhede Stadium, in Mumbai, Wednesday, Nov. 15, 2023. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI11_15_2023_000115B)
Mumbai: India's captain Rohit Sharma and New Zealand's captain Kane Williamson at the toss before the start of the ICC Men's Cricket World Cup 2023 semi-final match between India and New Zealand, at the Wankhede Stadium, in Mumbai, Wednesday, Nov. 15, 2023. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI11_15_2023_000115B)
Published on

मुंबई: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है। इस सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है। न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में भी बदलाव नहीं हुआ है।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

कैसा रहेगा मुंबई का मौसम?

भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा इसकी बात करें, तो क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है। आज (15 नवंबर) मुंबई की मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की गुंजाइश ना के बराबर है। वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, दोपहर में 2% और शाम में 3% बारिश होने के चांसेस हैं. इसके अलावा तापमान 35 से 25 डिग्री तक रह सकता है। हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बह सकती है और ह्यूमिडिटी 45 से 59% तक रह सकती है।

वनडे में ऐसा है भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड की 117 बार भिड़ंत हो चुकी है। जिसमें से टीम इंडिया ने 59 मैच को अपने नाम किया है। जबकि 50 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। वहीं एक मैच टाई रहा है और 7 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 10 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें कीवी टीम पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं भारत 4 मैचों में जीत हासिल किया है। दोनों टीमों के बीच पहला वर्ल्ड कप मुकाबला 1975 में मैनचेस्टर में हुआ था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in