इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा

शेफाली वर्मा की टी-20 टीम में वापसी
भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम
Published on

नयी दिल्ली : आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की गुरुवार 28 जून से ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैच की सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम में वापसी हुई, उन्हें सात महीने के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। शेफाली खराब फॉर्म के कारण अक्टूबर 2024 से भारतीय टीम से बाहर थीं। पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में जगह नहीं मिली जिसकी घोषणा भी गुरुवार को ही की गई। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा जिसमें उन्होंने 152 के स्ट्राइक-रेट से नौ मैच में 304 रन बनाए।

वह डब्ल्यूपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में नैट-साइवर ब्रंट, एलिस पेरी और हेली मैथ्यूज के बाद चौथे स्थान पर रही थीं और भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। वापसी करने वाली एक अन्य खिलाड़ी विकेटकीपर यास्तिका भाटिया हैं जो महिला बिग बैश लीग के दौरान कलाई की चोट के कारण पिछले नवंबर से बाहर थीं। वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं। यास्तिका के अलावा दोनों टीमों में अन्य विकेटकीपर ऋचा घोष हैं। भारत ने जहां 15 सदस्यीय टी-20 टीम की घोषणा की है, वहीं वनडे टीम में 16 खिलाड़ी हैं और दोनों टीमों की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी तथा उप कप्तान स्मृति मंधाना होंगी।

हाल में श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज में महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाकर इतिहास रचने वाली युवा सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को 50 ओवर की टीम में शामिल किया गया है। प्रतिका ने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने नौ पारियों में 500 वनडे रन बनाए थे जबकि भारतीय खिलाड़ी ने आठ मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इंग्लैंड का दौरा पांच टी-20 मैच के साथ शुरू होगा और उसके बाद 15 जुलाई से साउथम्प्टन, लंदन और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

भारत की टी-20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

भारत की वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

भारत (सीनियर महिला) के 2025 इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम

पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय : 28 जून

दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय : 1 जुलाई

तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय : 4 जुलाई

चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय : 9 जुलाई

पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय : 12 जुलाई

पहला वनडे : 16 जुलाई

दूसरा वनडे : 19 जुलाई

तीसरा वनडे : 22 जुलाई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in