T20 World Cup 2024: 3 टीमों ने विश्वकप में जीत से किया शुरुआत, सबसे आगे है ये | Sanmarg

T20 World Cup 2024: 3 टीमों ने विश्वकप में जीत से किया शुरुआत, सबसे आगे है ये

नई दिल्ली:  T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। कई टीमों ने तो अपने अपने मुकाबले खेलकर उसे जीत भी लिया है। हालांकि अभी तो शुरुआत हुई है और अभी काफी कुछ होना है। इस बीच अगर इस वक्त की अंक तालिका की बात की जाए तो केवल 3 ही टीमें ऐसी हैं, जो प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में कामयाब रही हैं। आने वाले वक्त में बाकी टीमें भी अपनी मैच जीतते हुए नजर आने वाली हैं।

USA ने भी कनाडा को हराकर जीता अपना मैच  

मेजबान यूएसए यानी अमेरिका ने कनाडा को पहले ही मैच में हराकर अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल की है। उधर नामीबिया ने ओमान को हरा दिया है। इस मैच में रोमांच का हाल ये था कि मुकाबला सुपर ओवर तक गया। बाद में ओमान की टीम पीछे रह गई। उधर वेस्टइंडीज न नई नवेली टीम पीएनजी को हराकर अपने सफर की शुरुआत कर दी है। यानी तीन टीमों ने अपने मैच जीत लिए हैं और तीन को ही हार का सामना करना पड़ा है।

 

नेट रन रेट में USA की टीम पहले नंबर पर 

इस बीच अमेरिका, नामिबिया और वेस्टइंडीज के पास दो दो अंक हो गए हैं, लेकिन खास बात ये है कि इन सभी में नेट रन रेट के आधार पर अगर देखा जाए तो यूएसए की टीम सबसे आगे चल रही है। यूएसए का नेट रन रेट इस वक्त 1.451 का है। वहीं कनाडा का इतना ही माइनस में। नामिबिया ने भले ही ओमान को हरा दिया हो, लेकिन इन दोनों ही टीमों का नेट रन रेट शून्य का है। क्योंकि पहले मैच टाई हो गया था। वेस्टइंडीज का नेट रन रेट 0.411 का है। विडींज का नेट रन रेट ज्यादा बेहतर नहीं हो पाया, क्यों​कि उसने पीएनजी से मैच जीता जरूर लेकिन मार्जिन ज्यादा बड़ा नहीं था। आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मैच होना है। जो भी टीम जीतेगी, उसका भी खाता खुल जाएगा।

हर ग्रुप से दो टीमें जाएंगी आगे 

इस बीच अभी भले ही नेट रन रेट की उपयोगिता समझ में ना आ रही हो, लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, एनआरआर की महत्ता बढ़ती चली जाएगी। क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप खेल रही सभी 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। लीग स्टेज के समापन के बाद जो भी दो टीमें अपने ग्रुप में टॉप करेंगी, वो सुपर 8 में चली जाएंगी और बाकी टीमों का खेल खत्म हो जाएगा।

 

Visited 42 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर