नयी दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 63वें मुकाबले में युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल (तीन-तीन विकेट) के बाद वैभव सूर्यवंशी (57) और कप्तान संजू सैमसन (41) रनों पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 17 गेंदे शेष रहते 6 विकेट से हराया। सूर्यवंशी को उनकी उपयोगी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान की टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। ग्रुप चरण में यह उनका आखिरी मुकाबला था। रॉयल्स अब 13 मैचों में 8 अंक लेकर 10 टीमों में नौवें स्थान पर है जबकि चेन्नई 12 मैचों में 8 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है।
राजस्थान की पारी ः188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिए 37 रन जोड़े। चौथे ओवर में अंशुल काम्बोज ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (36) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान संजू सैमसन ने दूसरे विकेट लिए 98 रन जोड़े। 14वें ओवर में आर अश्विन ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई। जायसवाल ने 31 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (41) रन बनाये। तीसरे विकेट के रूप में अश्विन ने वैभव सूर्यवंशी को अपना शिकार बनाया। सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए (57) रनों की पारी खेली। रियान पराग (तीन) को नूर अहमद ने बोल्ड आउट किया। रॉयल्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। ध्रुव जुरेल 12 गेंदों में (31) और शिमरॉन हेटमायर 5 गेंदो में (12) रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आर अश्विन को 2 विकेट मिले। जबकि अंशुल काम्बोज और नूर अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।
चेन्नई की पारी ः इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को युवा आयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस की आक्रामक पारियों के दम पर आईपीएल की आखिर की दो पायदान पर काबिज टीमों के बीच मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट पर 187 रन बनाये। म्हात्रे (20 गेंद में 43 रन), ब्रेविस (25 गेंद में 42 रन) और शिवम दुबे (32 गेंद में 39 रन) ने उपयोगी पारियां खेली। इससे पहले उन्होंने धोनी 14वें ओवर में बल्लेबाजी के लिये आये लेकिन 17 गेंद में 16 रन बनाकर आखिरी ओवर में मधवाल का शिकार हुए।
धोनी ने लगाया टी-20 क्रिकेट में 350वां छक्का ः इस बीच 16वें ओवर में पराग को स्ट्रेट छक्का लगाकर दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। यह टी-20 क्रिकेट में धोनी का 350वां छक्का था। रॉयल्स के लिये युधवीर सिंह ने चार ओवर में 47 रन देकर और मधवाल ने 29 रन देकर तीन तीन विकेट लिये। चेन्नई को अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 मई को खेलना है। राजस्थान और चेन्नई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।