श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया

चौथे दिन बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 115 रन था और उसे श्रीलंका को दोबारा बल्लेबाजी के लिये भेजने के लिये 97 रन और बनाने थे
श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया
Published on

कोलंबो : बायें हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या के पांच विकेट की मदद से श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 78 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। चौथे दिन बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 115 रन था और उसे श्रीलंका को दोबारा बल्लेबाजी के लिये भेजने के लिये 97 रन और बनाने थे।

लेकिन आधे घंटे के भीतर बांग्लादेश ने बाकी चार विकेट गंवा दिये जिनमें से तीन जयसूर्या ने लिये। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 133 रन पर आउट हो गई जबकि पहली पारी में उसने 247 रन बनाये थे।

श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाये थे जिसमें सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका का शतक और दिनेश चांदीमल (93) और कुसल मेंडिस (84) के अर्द्धशतक शामिल हैं। जयसूर्या ने 56 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि धनंजय डिसिल्वा और थारिंदु रत्नायके को दो-दो विकेट मिले। गॉल में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in