बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का किया ऐलान

गिल को ही मिली भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी, पंत उपकप्तान
Indian test teem
इंग्लैंंड दौरे के लिए चयनित भारतीय टेस्ट टीम
Published on

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। पूर्व में दी गई जानकारी के अनुसार शुभमन गिल को ही कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत टेस्ट में नए उपकप्तान बनाए गए हैं। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं। इसके अलावा करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टेस्ट टीम में दो नए चेहरे हैं। इस तरह भारतीय टीम में छह मुख्य बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और पांच मुख्य तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर है।

बुमराह सभी पांच टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे ःसीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के बाद बदलाव के दौर से गुजर रही भारत के सामने इंग्लैंड दौरा बड़ी चुनौती है और उसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सभी पांच टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे।

इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 से 24 जून 2025 तक लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में होगा, जबकि तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में और 5वां तथा अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तके द ओवल मैदान पर होगा।

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

गिल टेस्ट में 5वें सबसे युवा भारतीय कप्तान

25 साल और 258 दिन की उम्र में गिल टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले पांचवें सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मंसूर अली खान पटौदी (21 साल, 77 दिन), सचिन तेंदुलकर (23 साल, 169 दिन), कपिल देव (24 साल, 48 दिन) और रवि शास्त्री (25 साल, 229 दिन) हैं।

साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह का इंग्लैंड में होगा टेस्ट डब्यू

बायें हाथ के युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया। घरेलू क्रिकेट में बेहतरी प्रदर्शन करने के बाद इस आईपीएल के बेजोड़ प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। 23 साल के सुदर्शन आईपीएल-18 के हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। वे अब तक 638 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए उन्हें पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है। वहीं, अर्शदीप सिंह ने एक दिवसीय और टी-20 मैचों में मिले मौके पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

करुण की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी

33 साल के करुण नायर 8 साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने 2017 में आखिरी टेस्ट खेला था। डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नायर ने टीम में जगह बनाई है। उन्होंने पिछले सीजन 9 रणजी ट्रॉफी मैच में 4 शतक के साथ 863 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी की 8 पारियों में 5 शतक के साथ 779 रन बनाए थे। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ की टीम ने पिछले सीजन रणजी खिताब जीता और विजय हजारे ट्रॉफी की फाइनलिस्ट रही। करुण को पहले ही इंडिया ए टीम में शामिल किया जा चुका है, जो कुछ दिनों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।

शमी अनफिट, देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान बाहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें इस लंबी शृंखला के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया। अगरकर ने कहा कि ‘हमें मेडिकल टीम के लोगों ने ही बताया कि वह शृंखला से बाहर हो गए हैं। हम उम्मीद कर रहे थे कि वह शृंखला के कुछ हिस्से के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन अगर वह इस समय फिट नहीं हैं तो इंतजार करना बहुत मुश्किल है। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान बाहर कर दिए गए हैं। ये दोनों भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का हिस्सा थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in